Posts

Showing posts from March, 2020

कुछ पाने के लिए दृढ़ निश्चय होना चाहिए

 कोई कार्य मुश्किल नहीं बस कुछ पाने की इच्छा होनी चाहिए
Image
  नव वर्ष मंगलमय हो

यदि रक्षक ही भक्षक बन जाए तो क्या होगा

Image

वर्णों का वर्गीकरण हिंदी व्याकरण

स्वर किसे कहते है ? ऐसी ध्वनियां जो अपने आप मे स्वतन्त्र होती हैं। साथ ही साथ जिन्हें बोलने के लिए किन्ही अन्य ध्वनियों की सहायता नही लेनी पड़ती हैं। उन्हें स्वर कहा जाता हैं। मूल रूप से स्वर ध्वनियों की संख्या 13 मानी जाती हैं। उच्चारण की दृष्टि से इनमे केवल 10 ही स्वर हैं। जैसे  – अ, आ, इ, ई, उ, ऊ, ए, ऐ, ओ,औ आदि 1.मात्रा या उच्चारण – काल के आधार पर मात्रा या उच्चारण काल के आधार पर ध्वनियां तीन प्रकार की होती हैं। ह्रस्व स्वर दीर्घ स्वर प्लुत स्वर 1.ह्रस्व स्वर – जिनके उच्चारण में केवल एक मात्रा का बोध होता हैं। उन ध्वनियों को ह्रस्व श्वर कहते है। जैसे  – अ, इ,उ आदि 2.दीर्घ स्वर  – जिन ध्वनियों को बोलने में ह्रस्व स्वर से अधिक समय लगता हैं। उन ध्वनियों को दीर्घ स्वर कहते है। जैसे  – आ, ई ,ऊ, ए,ऐ, ओ, औ,ऑ आदि। 3.प्लुत स्वर – जिन ध्वनियों के उच्चारण में दीर्घ स्वर से अधिक समय लगता हैं। उन ध्वनियो को प्लुत स्वर कहते है। जैसे – रोsम, ओsम आदि। 2.जीभ के प्रयोग के आधार पर ध्वनियों का वर्गीकरण  – अग्र स्वर  :: जिन ध्वनियों के उच्चारण में जीभ के अग्र भाग प्रयोग में ल...

दान करें तो सच्चे मन से करना चाहिए

Image
🌹🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🌹 *जिसके स्पर्श मात्र से दर्द दूर हो, (माँ) जिसके स्नेह से मन प्रसन्न हो (बहन) जिसके साथ और समर्पण से जीवन की राह आसान हो (पत्नी) और जिसके होने से गर्व हो (बेटी)*  ऐसी सख्सियत जिसके बिना हम अपनी जिंदगी की कल्पना न कर सके।  उन सभी *आदर तुल्य महिलाओं को सादर नमन.!!* महिला दिवस की बहुत बहुत बधाई.!! 🌹🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🌹
Image
Image

रिजल्ट प्रकाशित हुआ (सेकंड टेस्ट)

Image
 दिनांक 1 मार्च 2020 को लक्ष्य कोचिंग सेंटर में अंग्रेजी एवं गणित की सेकंड टेस्ट हुई थी जिसकी परिणाम दिनांक 4 मार्च 2020 को घोषित किया गया जिसमें क्लास 8  के  छात्र रवि कुमार वर्मा ने 30 में 30 अंक लाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया   जिसे उमेश सर के कर कमलों द्वारा पुरस्कृत किया गया एवं आगे इसी प्रकार से प्रयासरत रहने की सलाह  दिए वर्ग नवम के छात्र राहुल कुमार यादव ने 40 में से 32 अंक लाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया सफल  छात्र राहुल कुमार यादव को आशीष सर के द्वारा पुरस्कृत किया गया एवं सांत्वना भी दिया गया कि भविष्य में इससे भी अधिक अंक प्राप्त करें एवं अपने लक्ष्य की प्राप्ति करें वर्ग 7 के छात्र आकाश कुमार वर्मा ने 20 में से  18 अंक लाकर प्रथम स्थान प्राप्त किए जिन्हें उमेश सर के कर कमलों द्वारा पुरस्कृत किया गया एवं सांत्वना देते हुए कहा गया कि अपने धैर्य को  ना खोए  इसी प्रकार हौसला को बनाए रखें आगे लक्ष्य की प्राप्ति कर सकते हैं सफल एवं सफल छात्रों ने ...
Image
Image