motivational quotes
फानूस बनकर जिसकी हिफाजत हवा करे, वो शमा क्या बुझे जिसे रौशन खुदा करे | काम करो ऐसा कि पहचान बन जाये; हर कदम चलो ऐसे कि निशान बन जाये; यह जिन्दगी तो सब काट लेते हैं; जिन्दगी ऐसे जियो कि मिसाल बन जाये | रात नहीं ख्वाब बदलता है, मंजिल नहीं कारवाँ बदलता है; जज्बा रखो जीतने का क्यूंकि, किस्मत बदले न बदले , पर वक्त जरुर बदलता है | मैनें भी बदल दिये हैं, जिन्दगी के उसूल | अब जो याद करेगा, सिर्फ वही याद रहेगा | कुछ इस तरह मैंने जिन्दगी को आसां कर लिया किसी से माफ़ी मांग ली किसी को माफ़ कर दिया | डर मुझे भी लगा फासला देख कर, पर मैं बढ़ता गया रास्ता देख कर, खुद ब खुद मेरे नजदीक आती गई, मेरी मंजिल मेरा हौंसला देख कर हौंसला मत हार गिरकर ऐ मुसाफिर अगर दर्द यहाँ मिला है, तो दवा भी यहीं मिलेगी | Contact us 6205164177,95231474